
राज टीवी बनेगा सैटेलाइट चैनल
भोपाल से शुरु हुआ अखबार राज एक्सप्रेस इंदौर के बाद ४ जुलाई से ग्वालियर और जबलपुर संस्करण भी शुरु करने जा रहा है। ४ जुलाई को ही राज समूह का केबल टीवी चैनल राज टीवी सैटेलाइट चैनल के रूप में काम करना शुरू कर देगा।
उथल-पुथल भरा होगा महीना
अगले दो-तीन महीने भोपाल और मध्यप्रदेश के मीडिया बाजार में उथल-पुथल भरे रहेंगे। क्योंकि उसी समय नईदुनिया भोपाल संस्करण को रीलांच करेगा। इसके अलावा राजस्थान पत्रिका समूह का अखबार भी भोपाल से शुरू होगा। उधर जागरण समूह भी आईनेक्स्ट लाने की तैयारी युद्धस्तर पर कर रहा है।
यूके सामल राज के डायरेक्टर बने
सीनियर आईएएस के पद से रिटायर हुए यूके सामल ने राज एक्सप्रेस समूह को बतौर डायरेक्टर ज्वाइन किया है। सामल राज समूह का एविएशन प्रोजेक्ट भी देखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें