बुधवार, 10 अक्तूबर 2007

मैं मांगती हूं

मांगने वाला भिखारी और
देने वाला दानवीर है,
तो आजादी, खुशी और
जीने की एक अदद वजह मांगती हूं।

मां कहलाने के लिए भी तो मांगना होता है
अपनी पहचान, जो तुमसे शुरू होकर तुमपर खत्‍म होती है
क्‍योंकि बिना पहचान के कुल्‍टा हूं और पहचान के साथ भी बेनाम,
ऐसी जिंदगी के संग जीने की अदद वजह मांगती हूं।

- नीहारिका

7 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर गहरे भाव लिये रचना पसंद आई, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. Bahut Sunder achute bhav se bhari yeh kavita yaad rahegi

    मां कहलाने के लिए भी तो मांगना होता है
    अपनी पहचान, जो तुमसे शुरू होकर तुमपर खत्‍म होती है
    Vaah

    Devi Nangrani

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर कविताएं. www.raviwar.com पर भी ऐसी ही कुछ कविताएं कल मैंने पढ़ीं और तब से मन बेहद अस्थिर है.

    जवाब देंहटाएं
  4. kachra kahta hai-ham dharti ke shringar.jharu kahta hai-lekin sab hamse behtar.kahta hai mehtar chupke se-bhadra lok ki bhad janoge..?duniya sundar hai..!!
    pushpraj

    जवाब देंहटाएं
  5. Niharika,
    apne kavita main wahi kaha hai jo main apni bitiya ko kahta hoon.
    ashok

    जवाब देंहटाएं